TNP DESK- बिहार में 6 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग से पहले ही बिहार का माहौल चुनावी नारों, जनसभाओं और वादों से सराबोर हो चुका है. अब लड़ाई दूसरे चरण की सीटों के लिए सिमट गई है. हर दल अपनी पूरी ताकत झोंकने को तैयार है. कहा जा सकता है कि अब सियासत दूसरे चरण की लड़ाई की ओर मुड़ गई है. पहले चरण की 121 सीटों के लिए प्रचार 4 नवंबर की शाम 6:00 बजे थम गया और अब सब की निगाहें 11 नवंबर को दूसरे और अंतिम चरण के मतदान पर टिक गई है.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने पश्चिमी चंपारण में सभा को सम्बोधित किया
बुधवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने पश्चिमी चंपारण के रामनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने परिवार के हर एक सदस्य को नौकरी देने का वादा दोहराया. कहा कि जिस मोबाइल से आप मेरा वीडियो बना रहे हैं, इसी पर नौकरी का मैसेज आएगा. उन्होंने लोगों से 20 साल पुरानी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. कांग्रेस नेत्री सांसद प्रियंका गांधी ने भी कई जगहों पर सभा को संबोधित किया. बाल्मीकि नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा के नेता हर मुद्दे पर जवाहरलाल नेहरू को दोषी ठहराते है.
कांग्रेस नेत्री और सांसद प्रियंका गाँधी भी भाजपा को घेरा
उन्होंने अन्य चुनावी सभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ऐसा साम्राज्य है, जहां आम लोगों को ना सहायता मिलती है और नहीं गरीबों और किसानों के कर्ज माफ होते है. जबकि बड़े उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर दिए जाते है. प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार के दौरान बिहार की मजबूत शिक्षा व्यवस्था पटरी से उतर गई है. बुधवार को गया जी के वजीरगंज में बुधवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राजद और कांग्रेस पर निशाना साधा. योगी ने कहा कि बिहार को पहले कांग्रेस फिर राजद ने लूटा , सत्ता के समानांतर अपराधियों की सरकार चलने लगी थी. अभी बिहार में सुशासन की सरकार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास और विरासत के साथ मुफ्त राशन की व्यवस्था की है.
पश्चिम चंपारण के रामनगर में हिमंता विश्व शर्मा खूब गरजे
इधर ,पश्चिम चंपारण के रामनगर में बुधवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व शर्मा ने राहुल गांधी और ओवैसी पर कड़ा हमला बोला . उन्होंने राहुल गांधी को बांग्लादेश और ओवैसी को पाकिस्तान जाने की नसीहत दे दी. एस आई आर के विरोध पर राहुल गांधी पर भी हमला बोला . उन्होंने कहा कि घुसपैठियों के वोट से अगर प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं राहुल गांधी, तो उन्हें घुसपैठियों के साथ बांग्लादेश चला जाना चाहिए. वही ओवैसी पर हमला करते हुए बोला कि वह मुसलमान मुख्यमंत्री बनाने की बात कहते हैं, मुख्यमंत्री जनता चुनती है. यहां उनकी नहीं चलेगी, ऐसे लोगों को पाकिस्तान चला जाना चाहिए.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो

Recent Comments