पटना(PATNA):पटना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी चूक सामने आई है.आज जब अमित शाह सरायरंजन जाने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंच रहे थे, तभी उनके काफिले के रूट में अचानक एक चारपहिया वाहन घुस गया.
क्या हुआ था घटना स्थल पर
वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि पटना एयरपोर्ट के ठीक पहले अमित शाह का काफिला पहुंच रहा था. तभी अचानक एक फोर-व्हीलर गाड़ी उसी रूट पर आ गई.मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने जब यह देखा तो तुरंत चिल्लाना शुरू कर दिया और गाड़ी को किनारे कराया. इसके बाद अमित शाह का काफिला उस गाड़ी के बगल से निकलकर एयरपोर्ट के भीतर पहुंचा.
सुरक्षा पर उठे सवाल
यह घटना उस समय हुई जब शाह एक निजी होटल से निकलकर एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे.आमतौर पर ऐसे समय में पूरा रूट अलर्ट पर रहता है, लेकिन इसके बावजूद इस गाड़ी को काफिले वाले रास्ते पर आने कैसे दिया गया, यह बड़ा सवाल बन गया है.
जांच की तैयारी
सुरक्षा में इस चूक के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए है. सूत्रों के अनुसार, पूरे मामले की जांच की जाएगी और यह पता लगाया जाएगा कि आखिर रूट क्लियरेंस के बावजूद गाड़ी कैसे वहां तक पहुंच गई.

Recent Comments