साहिबगंज(SAHIBGANJ):साहिबगंज जिले के सूर्या सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल में इलाजरत महिला की मौत के बाद अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा देखने को मिला.जानकारी के अनुसार मृतक महिला का नाम 32 वर्षीय रिंकी कुमारी है,और साहिबगंज के नगर थाना क्षेत्र के बायसी स्थान के समीप की रहने वाली है.दरअसल घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सोमवार को उसे प्रसव के लिए इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था.इसके बाद रिंकी देवी ने जुड़वा बच्चे को जन्म दिया इसमे एक बच्चा व एक बच्ची है.महिला के सा थ-साथ दोनों बच्चों को भी वहां भर्ती कराया गया था.

आईवीएफ से गर्भवती हुई थी महिला

बताया जा रहा है कि महिला आइ वीएफ तकनीक से गर्भवती हुई थी.इस क्रम में अस्पताल प्रबंधन द्वारा करीब आठ लाख रुपये वसूले गए.महिला के भैंसुर रंजन यादव ने अस्प ताल के चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है.उनका कहना है कि अस्पताल झोलाछाप चिकित्सकों के भरोसे चल रहा है.उन्होंने बताया कि दो बजे ही रिंकी की मौत हो गई,लेकिन उससे मिलने नहीं दिया गया.शाम में और राशि जमा करने का दवाब बनाया जा रहा था.उन्होंने आगे कहा कि भैंस बेचकर व जमीन बंंधक रखकर पैसा दिया था.

महिला के परिजनो का जोरदार हंगामा

उधर,महिला का मायका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज पश्चिम टोला में है.ऐसे में उसकी मौत की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में मायके व ससुराल के लोग वहां पहुंच गए.इधर घटना के बाद अस्पताल के बहार भारी संख्यां में पुलिस बल तैनात की गई है.वहीं हंगामे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है,सदर एसडीओ अमर जान आईंद, एसडीपीओ किशोर तिर्की,सदर सीओ बासुकी नाथ टुडू,नगर थाना प्रभारी अमित गुप्ता आदि मौके पर जमे हुए है.