TNP DESK- राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जो मानवता और इंसानियत को शर्मसार करता नजर आता है. जहां एक नवजात बच्चे के साथ ऐसी हरकत की गई जिसे सुनकर आपका भी दिल और कलेजा दहल जाएगा. मासूम के साथ ऐसी हैवानियत की गई कि जिसने भी सुना हैरान हो गया. यहां एक 10 से 12 दिन के मासूम को मुंह में पत्थर डालकर उसके मुंह को फेविकोल से चिपका दिया और फिर पत्थरों के बीच छिपाकर मरने के लिए छोड़ दिया. लेकिन कहते हैं ना जाको राखे साइयां मार सके ना कोई.... ऐसा ही कुछ मासूम के साथ भी हुआ. 

मासूम को जहां पत्थर के नीचे दबाया गया था वही पत्थरों के पास ही अपने मवेशी को चराने के लिए एक चरवाहा आया. उसकी नजर अचानक से मासूम पर पड़ी तो उसने ग्रामीणों को सूचित किया. जिसके बाद सभी लोग मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से बच्चे को बाहर निकाला गया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. 

बच्चों को जब बाहर निकाला गया तो ग्रामीणों ने देखा कि उसके मुंह को बंद करने के लिए उसके मुंह में पत्थर डालकर फेवीक्विक की मदद से से चिपका दिया गया था.  पास में फेविक्विक का पाउच भी पड़ा हुआ था. इसके बाद पुलिस ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत में सुधार नहीं होने के कारण उसे भीलवाड़ा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई.