टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आए दिन हम सोशल मीडिया के माध्यम से कैब ड्राइवर के साथ हो रहे अत्याचार और उनके द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार का वीडियो देखने को मिलते है. अभी कुछ दिन पहले ही एक महिला कैब ड्राइवर के साथ बदतमीजी कर रही थी, जिसका वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह औकात दिखा रही थी और देख लेने की बात धमकी दे रही थी. वहीं एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे एक कैब ड्राइवर महिलाओं के साथ गाली गालौज अभद्र व्यवहार और मारपीट करते हुए नजर आ रहा है.

 रॉड लेकर सड़क पर दौडाया

वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि सफेद रंग का कपड़ा पहने ड्राइवर पीछे सीट पर बैठी महिलाओं से बदतमीजी से बात कर रहा है. उनसे कैब से उतरने के लिए कह रहा है, जैसे ही महिलाएं उतरती हैं वह उनके साथ गाली गलाौज करता है और रॉड लेकर उन्हें सड़क पर दौड़ता है. वहीं एक महिला ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.

पढ़े क्या है पूरा मामला 

आपको बता दें कि ये वायरल वीडियो नोएडा सेक्टर-37 का है. मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद के संजय नगर में रहनेवाली सपना गुप्ता ने 23 सितंबर की सुबह चार सहेलियों के साथ बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पहुंचीं यहां से सेक्टर-128 स्थित ऑफिस जाने के लिए कैब बुक की. कैब में बैठने से पहले कैब ड्राइवर से रिक्वेस्ट किया कि वह उसे अंडरपास होते हुए लेकर जाए वरना दूसरे रास्ते से काफी जाम लगेगा और उसे ऑफिस जाने में देरी हो जाएगी. इतना सुनते ही ड्राइवर भड़क गया और बदतमीजी करने लगा.

तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

उसके बदतमीजी को देखते हुए सभी महिलाओ ने उतरने के लिए कहा उसने ठीक वैसा ही किया लेकिन जबरदस्ती पैसे मांगने लगा. जब महिलाओं ने पैसे देने से इंकार किया तो उसने कार से एक रॉड निकाला और सड़क पर दौड़ाने लगा और सभी के साथ गाली गालौज भी किया. वहीं एक लड़की ने इसका वीडियो बना लिया. जो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. पुलिस में शिकायत कर दी गई और पुलिस मामले की जांच कर रही है.