देवघर (DEOGHAR):  देवघर में आज का दिन पुलिस के लिए ठीक नहीं जा रहा है. सुबह में मोहनपुर थाना क्षेत्र में गोलीबारी में एक घायल हुआ था. इस मामला को पुलिस जब तक तफ्तीश में जुटती तब नगर थाना क्षेत्र के सिंघवा में दम्पति ने आपस में चाकू मारकर एक दूसरे की हत्या कर दी. यह मामला शांत भी नही हुआ कि नगर थाना के बसमत्ता में एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया. बताया जा रहा है कि 16 वर्षीय साजन कुमार को बसमत्ता स्थित अपने घर के समीप ही दो युवकों ने चाकू मारकर घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि साजन को अजीत और अमित ने चाकू मारकर घायल कर फरार हो गया. घायल साजन द्वारा चिल्लाने पर परिजन घर से निकले और आनन फानन में सदर अस्पताल ले गए. साजन के शरीर पर तीन जगह चाकू से वार किया गया है. सदर अस्पताल में इसका इलाज चल रहा है. फिलहाल नगर थाना की पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा