टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : राजधानी दिल्ली से एक होश उड़ाने वाली खबर सामने आई है जहां दिल्ली पुलिस ने श्री शारदा इंस्टिट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट में पढ़ रही ईडब्ल्यूएस छात्राओं के साथ कथित यौन उत्पीड़न और मानसिक दबाव का मामला प्रकाश में आया है. आरोप लगा है स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर. छात्राओं का कहना है की स्वामी उन्हें धमकाता था और अश्लील संदेश भेजता था. मामले में कुल 32 छात्राओं के बयान दर्ज हुए हैं. वहीं आरोपी फरार हो गया है. इधर पुलिस को फर्जी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट वाली वोल्वो कार भी मिली है, जिसे जप्त कर लिया गया.

दरअसल मामला छत्राओं से जुड़ा है, जहां आरोप है कि आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पार्थ सारथी ने ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति के तहत पीजीडीएम कोर्स कर रही महिला छात्रों के साथ अपशब्दों का प्रयोग किया और अश्लील WhatsApp/SMS संदेश भेजे. इतना ही नहीं बल्कि चैतन्यानंद ने छात्राओं से शारीरिक संपर्क बनाने की भी कोशिश की है. 

मामले को लेकर 4 अगस्त 2025 को पीए मुरली, प्रशासक, श्री श्रृंगेरी मठ ने थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में यह भी लिखा गया कि संस्थान की कुछ महिला फैकल्टी और प्रशासनिक अधिकारी आरोपी की मांगों को पूरा करने के लिए छात्राओं पर दबाव डालते रहते हैं. इससे छात्राओं को मानसिक और शारीरिक रूप से उत्पीड़न झेलना पड़ता है.

इधर अबतक की जांच में संस्थान के सीसीटीवी फुटेज देखे गए. जांच के दौरान आरोपी अब तक फरार है. पुलिस ने SRISIIM संस्थान से एनवीआर और हार्ड डिस्क बरामद कर फॉरेंसिक लैब (FSL) में भेजे. धारा 183 बीएनएसएस के तहत 16 पीड़ित छात्राओं के बयान माननीय JMFC, पटियाला हाउस कोर्ट में दर्ज किए गए.