TNP DESK- आजकल किडनी की समस्या से कई लोग परेशान होते हैं. किडनी शरीर का बेहद महत्वपूर्ण अंग है. अगर किडनी सही  से काम न करे, तो शरीर में कई तरह की बीमारियां घर कर जाती हैं. किडनी की बीमारी के लक्षणों को नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है. अगर आपके भी शरीर में ये लक्षण दिखे तो इगनोर न करें क्योंकि ये किडनी की बीमारी का संकेत हो सकता है. 

किडनी की बीमारी के ये सामान्य लक्षण 

पीठ और कमर दर्द

किडनी की खराबी के कारण शरीर में तरल पदार्थ का जमाव होता है, जो पीठ और कमर में दर्द का कारण बन सकता है. 

थकान और कमजोरी

किडनी की खराबी के कारण शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो सकती है, जिससे थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है.

सांस लेने में तकलीफ 

किडनी की बीमारी से लंग्स में फ्लूइड जमा हो जाता है, जिससे सांस लेने में कठिनाई हो सकती है. 

हाई ब्लड प्रेशर की समस्या

किडनी ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. किडनी खराबी के कारण ब्लड प्रेशर असामान्य रूप से बढ़ सकता है.

पेशाब में बदलाव

किडनी की बीमारी होने पर पेशाब का झागदार होना, ज्यादा बार पेशाब आना या बहुत कम पेशाब होना किडनी रोग का संकेत हो सकता है. 

भूख न लगना और वजन घटना

किडनी की खराबी के कारण शरीर में अपशिष्ट पदार्थों का संचय हो सकता है, जिससे भूख न लगना और वजन घटना हो सकता है.

त्वचा पर खुजली

किडनी की खराबी के कारण त्वचा पर अत्यधिक खुजली हो सकती है.

मांसपेशियों में ऐंठन

किडनी की खराबी शरीर के इलेक्ट्रोलाइट संतुलन को बिगाड़ देती है, जिससे मांसपेशियों में ऐंठन हो सकती है.