टीएनपी डेस्क(TNP DESK): राह चलते गले से चेन छिन लेना या तो जैसे अब सड़कों पर आम होता जा रहा है. अब तक सिर्फ महिलाओं के गले से चेन या फिर हाथ से पर्स छीनने की घटना सामने आती रहती थी. लेकिन अब पुरुष भी इस छिनतई का शिकार होने लगे हैं. चेन स्नेचर इतने शातिर हो गए हैं की आपको सोचने का मौका भी नहीं देंगे और आपके गले से देखते ही देखते चेन गायब कर देंगे. ऐसा ही कुछ एक शख्स के साथ हुआ है. बेचारे को सड़क किनारे मोमोज खाना महंगा पड़ गया. मोमोज के चक्कर में बेचारे की सोने की चेन छीनकर चेन स्नेचर आसानी से भाग गए. हालांकि, शख्स ने लुटेरों को पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन वह नाकाम रहा. वहीं, मोमोज के स्टॉल के पास लगे सीसीटीवी में यह सारी घटना कैद हो गई जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

यह मामला नोएडा के सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 12 क्यू ब्लॉक स्थित स्टैंडर्ड स्वीट्स के पास का है. जहां शातिर बदमाशों ने मोमोज स्टॉल पर मोमोज खा रहे एक इंजीनियर को बड़ी चालाकी से अपना शिकार बना लिया. दरअसल, अपने परिवार के साथ इंजीनियर मोमोज खा रहा होता है. इतने में एक बाइक पर सवार होकर दो लोग उस स्टॉल के पास आए. बाइक से उतरकर एक बदमाश शख्स के पास जाकर बड़ी चालाकी से इंजीनियर की रेकी करने लगता है और जैसे ही उसे लगता है की शख्स का ध्यान उनपर नहीं है वैसे ही वह इंजीनियर के गले से चेन तोड़कर भागने लगता है.

चेन छिनतई का एहसास होते ही इंजीनियर तुरंत उन बदमाशों के पीछे भागने लगता है लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके होते हैं. हालांकि, तुरंत इंजीनियर ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोमोज स्टॉल के पास लगे सीसीटीवी में कैद हुई फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है. वहीं, अब सोशल मीडिया पर यह सीसीटीवी फुटेज खूब वायरल हो रहा है.