TNP DESK- कर्नाटक के एक इंजीनियरिंग कॉलेज ग्रुप डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.  कॉलेज के भरतनाट्यम डांसर्स का ग्रुप हनुमान चालीसा पर जबरदस्त डांस करते नज़र आ रहे हैं. इनका जोश इतना हाई है कि बारिश भी इन्हें नहीं रोक पाती है.इन छात्रों ने भक्ति और कला का ऐसा प्रदर्शन किया, जिसने लोगों के दिल जीत लिए झमाझम बारिश के बीच ये डांस ग्रुप अपने मूव्स से लोगों का दिल जीत लिए. 

इस वायरल वीडियो को प्रार्थना राव  नाम की यूजर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. अबतक 60 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.  कैप्शन में लिखा है, " बारिश आपकी टीम को परफॉर्मेंस करने से नहीं रोक सकती." प्रार्थना ने पोस्ट में लिखा है जब इंद्रदेव के पास प्लान हों, लेकिन आप डांस करना बंद न करें."

वहीं इस वीडियो को देखने के बाद यूज़र्स ने डांसर्स के समर्पण की सराहना की. एक यूज़र ने कहा, "बारिश ने आपके परफॉर्मेंस में चार चाँद लगा दिए," दूसरे ने आगे कहा, "बारिश ने भले ही आपके परफॉर्मेंस में चार चाँद लगा दिए हों, लेकिन इसमें नाचना कभी आसान नहीं होता, खासकर क्लासिकल डांस में जहां फिसलन भरे मंच पर हर स्टेप में बैलेंस करना पड़ता है, शाबाश दोस्तों."एक यूजर ने लिखा, "हे भगवान, एक लड़का भरतनाट्यम डांस कर रहा है."