टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : GST कटौती के बाद लोगोंं को रोजमर्रा की चीजों पर बम्पर छूट मिल रही है. ऐसे में किचन के सामानों से लेकर कपड़े तक में भारी बचत हो रही है. पर नए जीएसटी रिफॉर्म में आपके खाने पीने की चीजों से लेकर बिजली बिल की बचत के लिए भी बहुत कुछ है.

उद्धारण से समझिए बिजली बिल पर कितनी मिलेगी राहत 
कोयला, बिजली उत्पादन के लिए प्रमुख ईंधन है. इसके मूल्य में कमी से बिजली उत्पादन लागत में भी उल्लेखनीय कमी होने की संभावना है. प्रारंभिक आकलन के अनुसार, उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट बिजली दर में लगभग 11 पैसे की राहत मिल सकती है.

उदाहरण के तौर पर, यदि किसी घर में महीने में 300 यूनिट बिजली की खपत होती है, तो कुल बचत होगी ₹33 (300 × ₹0.11). यह रकम छोटी लग सकती है, लेकिन साल भर में यह ₹396 तक पहुंच जाती है.

बताते चले कि जीएसटी के नए रिफॉर्म के तहत केन्द्र सरकार ने कोयले पर 400 रुपए प्रति टन के कंपनसेशन सेस को पूरी तरह समाप्त कर दिया है. साथ ही कोयले पर जीएसटी दर 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दी गई है.

ऐसे में इन दोनों बदलावों के संयुक्त प्रभाव से छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी को औसतन 152.36 रुपए प्रति टन कम लागत पर कोयला प्राप्त होगा. इससे कंपनी की उत्पादन लागत में औसतन 11.54 पैसे प्रति यूनिट कमी की संभावना बनती है. कंपनी का कहना है कि कंपनसेशन सेस विद्युत उत्पादन लागत में बड़ा मुद्दा था. इस राहत से उत्पादन लागत में कमी होगी और विद्युत उपभोक्ताओं को भी इसका लाभ मिलेगा.