रांची(RANCHI): अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर झारखंड सरकार ने राज्य की महिलाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है. महिला दिवस पर राज्य की महिलाओं के खाते में मंईयां योजना की राशी आनी शुरू हो गई है. सीएम हेमंत सोरेन द्वारा मंईयां योजना की तीनों किश्तों को लाभुकों के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया है. एक-एक कर महिलाओं के खाते में पैसे पहुंच रहे हैं. झारखंड की 56 लाख मंईयां के खाते में होली से पहले एक साथ योजना की तीन किस्त की राशि (7,500 रुपये) आने से महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं.
योजना की राशि को लेकर सीएम हेमंत ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर ट्वीट भी किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि, ‘झारखंड में महिला दिवस पर राज्य की सभी मंईया को सम्मान राशि के पूरे 7,500 रुपये सभी के बैंक खातों में पहुंच रही है. अब, होली के पावन पर्व पर, सभी मंईया अपने परिवार के साथ खुले मन से रंगों का आनंद ले सकती हैं और इस सम्मान राशि का उपयोग अपने परिवार की खुशियों को बढ़ाने में कर सकती हैं. मैं सभी राज्य की महिलाओं को नमन करता हूं और साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं. जय झारखंड!’
झारखंड में महिला दिवस पर राज्य की सभी मंईया को सम्मान राशि के पूरे
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) March 8, 2025
7500 रुपये
सभी के बैंक खातों में पहुंच रही है।
अब, होली के पावन पर्व पर, सभी मंईया अपने परिवार के साथ खुले मन से रंगों का आनंद ले सकती हैं और इस सम्मान राशि का उपयोग अपने परिवार की खुशियों को बढ़ाने में कर…
दरअसल, योजना की किश्त को लेकर 7 मार्च को आधिकारिक घोषणा की गई थी की महिला दिवस के मौके पर लाभूक महिलाओं के खाते में योजना की किश्त आनी शुरू हो जाएगी. शुक्रवार को मंत्री चमरा लिंडा ने महिला दिवस की बधाई देते हुए बताया था कि सभी लाभुकों के खाते में पैसे भेजने का आदेश मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दे दिया है. 56 लाख महिलाओं के खाते में पैसे भेजे जाएंगे.
बता दें कि, दिसंबर के बाद जनवरी, फरवरी और मार्च की राशि किसी भी लाभुकों के खाते में नहीं गई थी, जो अब एक साथ लाभुकों के खाते में महिला दिवस पर भेजी जा रही है.

Recent Comments