टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आज के समय में आधार कार्ड हर छोटी से लेकर बड़ी जगहों पर काम आती है. ऐसे में बैंक से लेकर पासपोर्ट ऑफिस, यहाँ तक की स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. वहीं अगर आपको गैस कनेक्शन में भी कोई दिक्कत आ रही है तो इसका इलाज भी आपका आधार कार्ड ही करेगा. साथ ही अगर आपको LPG गैस सब्सिडी लेने में कोई भी परेशानी हो रही हो तो यह आधार कार्ड ही आपकी इस समस्या को दूर कर सकता है. ऐसे में अगर आपने आपने अपने क्यूंकी अगर आपने लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस ( Liquefied Petroleum Gas - LPG) गैस कनेक्शन को आधार से लिंक नहीं किया तो सब्सिडी का फायदा नहीं मिलेगा. असल में, सरकार धोखाधड़ी रोकने के लिए आधार कार्ड को LPG कनेक्शन से जोड़ने की सलाह दे रही है. इससे न सिर्फ आपको फायदा मिलेगा बल्कि सिस्टम को पारदर्शी बनाए रखने में मदद मिलेगी.
क्या है LPG सब्सिडी :
यह स्कीम, भारत सरकार की एक पहल है, जिससे पात्र उपभोक्ताओं के आधार से जुड़े बैंक अकाउंट में सब्सिडी के पैसे भेजे जाते हैं. सब्सिडी की राशि वैश्विक ईंधन कीमतों और सरकारी सीमा के आधार पर अलग-अलग होती है. ऐसे में सब्सिडी के पैसे कभी 79 रुपये, कभी 300 रुपये से अधिक, और कभी-कभी सब्सिडी नहीं भी मिलती है. बताते चले कि सब्सिडी सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलती है, जिनकी सालाना इनकम 10 लाख रुपये से कम होती है.
ऐसे मिलेगी सब्सिडी :
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://rasf.uidai.gov.in/seeding/User/ResidentSelfSeedingpds.aspx पर जाएं.
‘Benefit Type’ में LPG चुनें और अपने गैस कनेक्शन की कंपनी जैसे इंडेन (IOCL), भारत गैस (BPCL) या एचपी गैस (HPCL) का चयन करें.
अब डिस्ट्रीब्यूटर का नाम और अपना कंज्यूमर नंबर भरें.
इसके बाद मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार नंबर दर्ज करके ‘Submit’ पर क्लिक करें.
आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करने के बाद प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
वेरिफिकेशन पूरा होने पर आपको ईमेल और मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेशन का मैसेज आएगा.
इन स्टेप्स को फॉलो करने क बावजूद भी आपको किसी तरह की दिक्कत आती है तो आप अपने नजदीकी एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर के कार्यालय में जाकर संपर्क कर सकते हैं. हालांकि कार्यालय में भी आपको आपण आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी.
Recent Comments