दरभंगा(DARBHANGA): बिहार विधानसभा चुनाव के महज़ कुछ महीने ही बचे है. ऐसे में सभी पार्टी के नेता विधायक अपने-अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे है और जनता से उनकी मांग के साथ राय भी जान रहे है.कुछ विधायक और मंत्री सवालों के जवाब पर इतना ज्यादा भड़क जाते है कि अच्छा करने की जगह अपना नाम खराब कर लेते है.जिसका उदाहरण भी आए दिन देखने को मिल रहे है.वहीं ताजा मामला बिहार के दरभंगा जिले से सामने आया है. जहां मंत्री जीवेश कुमार से सवाल पूछने पर एक यूट्यूबर को इसकी महंगी कीमत चुकानी पड़ी. उसके साथ काफी ज्यादा मारपीट किया गया.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पढे क्यों शुरू हुआ विवाद

आपको बताये कि यह पूरा मामला बिहार के दरभंगा जिला के जाले विधानसभा क्षेत्र के रामपट्टी गांव का है, जहां मंत्री जीवेश कुमार एक परिवार में हुई मौत पर संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे. इसी दौरान स्थानीय यूट्यूबर दलीप कुमार सहनी उर्फ दिवाकर ने गांव की समस्या को लेकर सवाल पूछा.आरोप है कि सवाल पूछने पर मंत्री भड़क गए और उनके सहयोगियों के साथ मिलकर यूट्यूबर की पिटाई कर दी.

पढ़े क्या है यूट्यूबर का आरोप

यूट्यूबर का कहना है कि इस दौरान उन्हें जख्मी कर दिया गया और कपड़ा तक फाड़ दिया गया.घटना की सूचना मिलते ही SDPO शुभेंद्र कुमार सुमन मौके पर पहुंचे और माहौल को शांत कराया.वहीं, मंत्री जीवेश कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.मंत्री का कहना है कि पिटाई का आरोप पूरी तरह झूठा है.उन्होंने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है और इस बारे में SDPO से रिपोर्ट लेने के बाद ही कुछ कह पाएंगे.