टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जमशेदपुर गालूडीह और पटमदा से सटे पश्चिम बंगाल के लतापाड़ा गांव गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला ने अपनी तीन बेटियों के साथ जहर खा लिया है. महिला की उम्र 30 साल बताई जा रही है. वहीं तीन नबालिग बेटियो की उम्र बैशाखी गोराई 13 साल, पल्लवी गोराई 10 साल और सौरवी गोराई 6 साल की है. हालांकि महिला ने ये खौफनाक कदम क्यों उठाया इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. घटना से इलाके में हडकंप मचा हुआ है.

पढ़े क्या और कहां का है पूरा मामला

वहीं मामले की सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जिसमें जहर खाने का खुलासा हुआ है.घटना को लेकर पुरुलिया पुलिस पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रही है और मामले की जांच कर रही है.आपको बतायें महिला पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के बंदोवन के लतापाड़ा निवासी थी.बताया जा रहा है कि महिला के पति आनंद गोराई सब्जी बेचने के लिए जमशेदपुर के बिरसानगर गए हुए थे.जब घर लौटे तो तीन बेटियां और अपनी पत्नी को बेहोश पाया, जिसके बाद सभी को लेकर डॉक्टर के पास गए  लेकिन डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया गया.

घटना से इलाके में दहशत

वहीं मामले को सुनकर आस-पास के लोग भी काफी परेशान हैं, लोगों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच कोई भी विवाद नहीं होता था, लेकिन उसकी पत्नी ससुर की बीमार होने से काफी ज्यादा परेशानी रहती थी. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.