पलामू (PALAMU): पलामू पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एसपी रीष्मा रमेशन ने असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) को सस्पेंड कर दिया. इसके अलावा थाने में तैनात सभी सशस्त्र बलों को पुलिस लाइन में स्थानांतरित कर दिया गया है और उनकी जगह नए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया. दरअसल नवाबाजार थाने के इलाके में एक पुलिस अधिकारी द्वारा ट्रक ड्राइवर से पैसे मांगने का वीडियो वायरल होने के बाद पलामू एसपी ने सख्त कार्रवाई की. वीडियो की जांच के बाद, नवाबाजार थाने में तैनात असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) राजेश बैठा को सस्पेंड कर दिया गया.

SDPO जांच में आरोप सही पाए गए

रिपोर्ट के अनुसार, 16 सितंबर को एसपी को व्हाट्सएप पर एक वीडियो मिला, जिसमें नवाबाजार थाने की पेट्रोलिंग टीम का सदस्य ASI राजेश बैठा एक ट्रक ड्राइवर से अवैध रूप से पैसे मांगते हुए दिख रहे थे. एसपी ने मामले की जांच विश्रामपुर SDPO को सौंपी. जांच में आरोप सही पाए गए और ASI का व्यवहार गैर-पेशेवर पाया गया. इसके बाद, एसपी ने तुरंत ASI को सस्पेंड कर दिया और आगे अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की.

इसके साथ ही पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई पुलिस अधिकारी जबरन वसूली या किसी अन्य संदिग्ध गतिविधि में शामिल पाया जाता है, तो इसकी जानकारी कंट्रोल रूम नंबर 7070452955 पर दी जा सकती है. जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी.