रांची (RANCHI) : राजधानी रांची में चोरों का खौफ लगातार जारी है पर राजधानी के लोगोंं को उससे भी ज्यादा अगर किसी चीज का डर है तो वो है चैन स्नैचर का. ये चैन स्नैचर पलक झपकते कब आपके सोने के आभूषण लपक कर छु मंतर हो जाए, कोई नहीं जान सकता. पर इन स्नैचर्स का आतंक इन दिनों इतना बढ़ चुका है. छिनतई के वक़्त कई बार यह चोर धारदार हथियार से भी वार कर देते हैं. कई बार तो चोरी छिनतई के दौरानआभूषणों से ही गहरा प्रहार कर जाते हैं. ऐसे में ना सिर्फ कीमती सामानों की चोरी बल्कि कई बार जान का खतरा भी हो जाता है. ऐसे में लगातार चैन स्नैचर के वार से परेशान राजधानीवासियों ने अब सार्वजनिक स्थानों पर कीमती आभूषणों को पहनना ही बंद कर दिया है.

दूसरी ओर प्रशासन भी लगातार इन चैन स्नैचर्स पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है उनके हाथ अभी भी खाली हैं. हालांकि बीते दिनों रांची पुलिस ने चेन स्नैचिंग में शामिल अपराधियों का पोस्टर जारी कर दिया था. यह पोस्टर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगाए गए हैं, जिनमें अपराधियों के धुंधले चेहरे और उनकी बाइक के नंबर शामिल हैं. ये विवरण सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर जुटाए गए थे पर इन प्रयासों से भी खास असर इन चैन स्नैचिंग गिरोह पर नहीं पड़ा और आज भी वह दिन के उजाले में धड़ल्ले से इन वारदातों को अंजाम दे रहें हैं.

ऐसे में राजधानी में लगातार बढ़ रही चैन स्नैचिंग की घटनाओं ने आम लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोग अब सार्वजनिक स्थानों पर सोने-चांदी के गहने पहनने से डरने लगे हैं. वहीं राजधानीवासी उम्मीद जता रहे हैं कि पुलिस जल्द ही इन अपराधियों पर नकेल कसेगी.