टीएनपी डेस्क (TNP DESK): आत्मविश्वास से भरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम रविवार को वनडे विश्व कप के फाइनल में इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. टीम की नजर पहली बार विश्व खिताब जीतने पर होगी. हालांकि, सामने जबरदस्त फॉर्म में चल रही दक्षिण अफ्रीका की चुनौती आसान नहीं होगी. दोनों टीमें इस ऐतिहासिक मुकाबले में पूरे आत्मविश्वास के साथ उतरेंगी, जहां दुनिया को एक नया चैंपियन मिलने वाला है.
भारत का इस टूर्नामेंट में सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा. लीग चरण के बीच टीम के बाहर होने की स्थिति बन रही थी, लेकिन बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन ने भारत को फाइनल तक पहुंचा दिया. वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बावजूद बाकी सभी मैचों में शानदार जीत हासिल की और सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 125 रन से हराकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया.
जेमिमा और हरमनप्रीत पर नजरें
भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर पर फिर से बड़ी पारी खेलने की जिम्मेदारी होगी. सेमीफाइनल में जेमिमा ने नाबाद 127 रन बनाए थे, जबकि हरमन ने 89 रनों की अहम पारी खेली थी. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना भी शानदार लय में हैं और अब तक टूर्नामेंट में 389 रन बना चुकी हैं. चोटिल प्रतिका रावल की जगह टीम में शामिल हुई युवा शेफाली वर्मा से तेज शुरुआत की उम्मीद होगी. मिडिल ऑर्डर में दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष और अमनजोत कौर ने अहम मौकों पर टीम को संभाला है और ताबड़तोड़ रन बनाए हैं.
स्पिन होगी भारत की ताकत
टीम इंडिया की गेंदबाजी में स्पिन सबसे बड़ा हथियार साबित हो सकती है. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को हाल के मैचों में स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ संघर्ष करते देखा गया है. ऐसे में भारतीय स्पिनर उन्हें रोकने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
साउथ अफ्रीका का आत्मविश्वास शिखर पर
दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट बेहतरीन फॉर्म में हैं और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 169 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली थी. वहीं, ऑलराउंडर मरिजान कैप ने पांच विकेट झटके और बल्ले से भी अहम योगदान दिया.
दर्शकों में उत्साह और बारिश का खतरा
फाइनल को लेकर दर्शकों में जोश चरम पर है. सभी टिकट बिक चुके हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, लेकिन शाम को स्पिनरों को मदद मिल सकती है. मौसम विभाग ने रविवार को बारिश की 63 प्रतिशत संभावना जताई है. मैच के लिए 3 नवंबर को रिजर्व डे रखा गया है. यदि रिजर्व डे पर भी मैच नहीं हो पाता, तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा, हालांकि इसके आसार कम हैं.

Recent Comments