मुजफ्फरपुर(MUJAFFPUR):एनडीए में अंदरूनी मतभेद एक बार फिर सार्वजनिक हो गया. रविवार को गायघाट प्रखंड के जारंग हाई स्कूल में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मंच पर ही जमकर हंगामा हो गया.जदयू के एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह और पूर्व विधायक महेश्वर यादव के पुत्र प्रभात किरण के बीच हाथापाई हो गई.देखते ही देखते दोनों गुटों के समर्थक भी भिड़ गए और कुर्सियां चलने लगी.
विवाद की जड़ गायघाट विधानसभा सीट का टिकट है
सूत्रों के अनुसार, विवाद की जड़ गायघाट विधानसभा सीट का टिकट है.दरअसल, जदयू के बाहुबली नेता और एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह की बेटी कोमल सिंह इस सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के टिकट पर दावेदारी कर रही है. दिनेश सिंह की पत्नी वीणा देवी सांसद बनने से पहले गायघाट से विधायक भी रह चुकी है.वहीं, जदयू के पूर्व विधायक महेश्वर यादव के पुत्र प्रभात किरण भी इसी सीट से टिकट के प्रबल दावेदार बताए जा रहे है. पिछले एक सप्ताह से सोशल मीडिया पर इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच तीखा विवाद चल रहा था. प्रभात किरण ने अपने फेसबुक वाल पर वीडियो जारी कर कहा था कि यदि वीणा देवी की बेटी यहां से चुनाव लड़ने आती हैं तो उसका विरोध होगा.जरूरत पड़ी तो लाठी भी चलेगी.इसके जवाब में कोमल सिंह ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि यदि उनका विरोध हुआ तो वह “काली का रूप” धरेंगी. आज सम्मेलन के दौरान यह विवाद हकीकत में बदल गया और मंच पर ही दोनों गुट भिड़ गए.
अचानक हुई कुर्सियों की बारिश
कार्यक्रम में अचानक हुई इस मारपीट और कुर्सियों की बारिश से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि बाद में स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप से स्थिति को किसी तरह संभाला गया.इस घटना ने साफ कर दिया है कि एनडीए के भीतर सीटों को लेकर मतभेद गहराते जा रहे है और आने वाले चुनाव में यह अंदरूनी कलह चुनौती बन सकती है.

Recent Comments