रांची (RANCHI) : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा के कथित पेपर लीक मामले में झारखंड हाईकोर्ट में लंबी सुनवाई हुई है. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ ने बीते बुधवार को यह सुनवाई की है जिसमें अगली सुनवाई की तारीख 15 अक्टूबर निर्धारित की गई है.

सुनवाई के दौरान सफल अभ्यर्थियों, सरकार और JSSC की ओर से अदालत को रिजल्ट के प्रकाशन पर लगाए गए स्टे को खत्म करने का आग्रह किया गया, जिसे हाईकोर्ट ने स्वीकार नहीं किया है. यानी फिलहाल रिजल्ट प्रकाशन रोक बरकरार है. इसके अलावा हाईकोर्ट ने सीआईडी को इस मामले में अब तक हुई जांच की अपटूडेट स्टेटस रिपोर्ट मांगी है.

बताते कहलें कि याचिकाकर्ताओं ने दलील दी  थी कि परीक्षा में गड़बड़ी हुई है और उनके पास पेपर लीक के पुख्ता सबूत मौजूद हैं. उन्होंने मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) से कराने की मांग की. वहीं, राज्य सरकार और JSSC की ओर से पेश वकीलों ने इस दावे को खारिज किया है. सरकारी पक्ष ने अदालत को बताया कि परीक्षा 22 तारीख को हुई थी, जबकि याचिकाकर्ता द्वारा प्रस्तुत फोटो और सबूत 23 तारीख के हैं. ऐसे में उनका दावा संदिग्ध है. साथ ही, सरकार ने यह भी कहा कि याचिकाकर्ता कोई ठोस साक्ष्य पेश नहीं कर पाए हैं.