कटिहार(KATIHAR):कटिहार-बरौनी रेलखंड पर नारायणपुर रेलवे स्टेशन के पास एक अजीबोगरीब घटना सामने आई. जानकारी के मुताबिक हाटे बजारे एक्सप्रेस (13164) के गुजरने के दौरान ट्रेन से गांजा भरी एक बोरी गिर गई. बोरी फटने के बाद गांजा रेलवे लाइन पर बिखर गया और देखते ही देखते बच्चे, युवा और बुजुर्ग गांजा चुनने में जुट गए.
आधे घंटे तक रेलवे लाइन पर गांजा चुनने का सिलसिला चलता रहा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब आधे घंटे तक रेलवे लाइन पर गांजा चुनने का सिलसिला चलता रहा. इस दौरान मौके पर अफरातफरी का माहौल था. बताया जा रहा है कि ट्रेन से बोरी गिराए जाने की घटना जानबूझकर भी हो सकती है, ताकि तस्कर पुलिस की कार्रवाई से बच सकें.इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग गांजा चुनते हुए दिख रहे है. चर्चा है कि यह गांजा लाखों-करोड़ों की कीमत का हो सकता है. स्थानीय लोगों ने यहां तक दावा किया कि इस क्षेत्र में पूर्व में शराब भी ट्रेन से उतारी जाती रही है.
रेल पुलिस ने इस संबंध में ठोस जानकारी से किया इंकार
हालांकि, रेल पुलिस ने इस संबंध में किसी ठोस जानकारी से इंकार किया है.बिहपुर रेल थानाध्यक्ष सुदामा पासवान ने कहा, “ऐसी कोई सूचना मेरे पास नहीं है. मामले की छानबीन कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.यह घटना स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गई है और रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है.
Recent Comments