टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : राज्य सरकार ने अपना वादा निभाते हुए मंईयां योजना के लाभुकों के खाते में त्यौहार से पहले पैसे भेजने शुरू कर दिए हैं. महिलाओँ के खाते में पैसा आते ही गांवों से लेकर शहरों तक, छोटे बाजारों से लेकर बड़े मॉल तक रौनक देखने को मिलने लगी है. बाजार पहले से और भी गुलजार हो गए है. शहर के मॉल, कपड़ों की दुकानों, जूतों की दुकानों और आभूषणों के शोरूमों में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. खास तौर पर ब्रांडेड कपड़ों, स्टाइलिश जूतों और फैशनेबल आभूषणों की मांग में बढ़ोतरी हुई है.
सशक्त हो रहीं महिलाएं
राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य महिलाओं को सामाजिक व आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बनकर समाज और परिवार में गरिमा व सम्मान के साथ जीवनयापन कर सकें. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत प्रत्येक लाभुक महिला को प्रति माह 2500 रुपये की सम्मान राशि दी जाती है.
विभाग की गाइडलाइन के आधार पर भेजी गई राशि
योजना की किस्त विभाग की गाइडलाइन और मापदंडों के आधार पर भेजी गई है. आपका आधार बेस्ड सिंघल बैंक खाता अनिवार्य है. साथ ही योजना की वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी हो चपकी है. आपका आधार कार्ड और राशन कार्ड लिंक है औऱ योजना में किसी भी तरह की त्रुटि नहीं हो. यानी योजना का फॉर्म भरते समय सभी जानकारियां सही-सही दी गई हों.
केवल इन लोगों को मिली ₹2500 की राशि
मंईयां सम्मान योजना के तहत 14वीं किस्त का पैसा उन्हीं महिलाओं को मिला है जिनका आवेदन सही तरीके से हुआ है और जिनके दस्तावेजों में कोई गलती नहीं है. इसलिए जरूरी है कि महिलाएं समय-समय पर अपने आवेदन का स्टेटस चेक करती रहें और जरूरत पड़ने पर अपने नजदीकी पंचायत या सीएससी सेंटर पर जाकर फॉर्म में त्रुटि को ठीक कराएं.
Recent Comments