चाईबासा (CHAIBASA): चाईबासा जिले की जगन्नाथपुर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो देसी कट्टा लेकर लोगों को डरा-धमका रहा था. घटना मंगलवार दोपहर की है, जब पुलिस को सूचना मिली कि जैतगढ़ बाजार के पास दो युवक हथियार लेकर राहगीरों को धमका रहे हैं.
जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी ने एसआई विश्वनाथ हेम्ब्रम और इसरारुल हक के नेतृत्व में एक टीम मौके पर भेजी. पुलिस जब जैतगढ़ बाजार टांड़ के पास पहुंची, तो दोनों युवक पुलिस को देखकर भागने लगे. पीछा करने पर एक युवक को पकड़ लिया गया, जबकि दूसरा मौका पाकर भाग गया.
गिरफ्तार युवक की पहचान राहुल करुवा के रूप में हुई है, जो जैतगढ़ हाट टांडी का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया. पूछताछ के बाद आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
फिलहाल, पुलिस फरार युवक की तलाश में छापेमारी कर रही है. कार्रवाई में नोवामुंडी इंस्पेक्टर वासुदेव मुंडा, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अविनाश हेम्ब्रम, एसआई विश्वनाथ हेम्ब्रम, इसरारुल हक और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि आरोपी लंबे समय से क्षेत्र में दहशत फैला रहा था.

Recent Comments