टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : इंटरनेट पर आपने कई तरह के वायरल वीडियो देखे होंगे, लेकिन क्या कभी तिजोरी में बैठे नागराज को फन उठाकर हमला करते देखा है. सोशल मीडिया पर इस समय एक खौफनाक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही तिजोरी खोली गई, अंदर 500-500 के नोटों और सोने के गहनों के बीच एक किंग कोबरा कुंडली मारकर बैठा हुआ था. तिजोरी खुलते ही कोबरा ने अपना फन उठाया और उसे हटाने की कोशिश करने पर तुरंत वार कर दिया. यह नजारा इतना डरावना था कि किसी की भी रूह कांप जाए.

लोगों में फैली दहशत और अंधविश्वास
वीडियो सामने आते ही लोगों के मन में यह सवाल उठने लगा कि आखिरकार वह जहरीला सांप तिजोरी के अंदर घुसा कैसे. कई लोगों ने इसे पुराने किस्सों से जोड़ दिया, जिनमें कहा जाता है कि सांप खजाने की रखवाली करते हैं. कुछ यूज़र्स ने मज़ाक उड़ाते हुए लिखा—"लगता है तिजोरी की चाबी इसी नागराज के पास थी." वहीं, कुछ लोगों ने इसे बुरा शकुन मानते हुए अंधविश्वास से जोड़ दिया.

3 लाख से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

इस वीडियो को अब तक 3 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया पर यह तेजी से शेयर किया जा रहा है. कोई इसे बेहद डरावना बता रहा है तो कोई इस पर मजेदार मीम्स बना रहा है. हालांकि, वीडियो असली है या नकली, इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन तिजोरी में बैठे इस 'खजाना रक्षक' नागराज को देखकर हर किसी के पसीने छूट रहे हैं.