मोकामा(MOKAMAH): पूर्व विधायक और एनडीए प्रत्याशी अनंत सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया है उसमें कहा है कि उन्हें मोकामा की जनता पर पूर्ण भरोसा है, और अब “चुनाव मोकामा की जनता खुद लड़ेगी. उन्होंने अपने संदेश की शुरुआत “सत्यमेव जयते” के साथ करते हुए जनता से विश्वास और समर्थन की अपील की.
बिहार की राजनीति में हलचल तेज
अनंत सिंह का यह बयान ऐसे समय में आया है जब वे दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में गिरफ्तारी के बाद सुर्खियों में है.राजनीतिक हलकों में उनके इस वक्तव्य को जनता से जुड़ाव और चुनावी रणनीति के रूप में देखा जा रहा है.
अनंत सिंह ने मोकामा की जनता से किया है सीधा संवाद
बयान के साथ उन्होंने सोशल मीडिया पर #MokamaNews, #BJP4IND, #JDU, #NitishKumar, और #NarendraModi जैसे हैशटैग का प्रयोग किया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वे एनडीए के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए मोकामा की जनता से सीधा संवाद स्थापित करना चाह रहे है.राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह बयान मोकामा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल को और अधिक रोचक बना सकता है.

Recent Comments