टीएनपी डेस्क(TNP DESK): गिलहरी तो आप सभी ने देखी होगी जो पेड़ों पर रहती है और फुदक फुदककर इधर-उधर घूमती रहती है. जरा सी भी आहट और वह कुदकर पेड़ पर चढ़ जाती है. ये देखने में इतनी प्यारी और क्यूट होती है कि इस पर लोगों को काफी ज्यादा प्यार आता है,लेकिन आज हम गिलहरी के एक ऐसे खतरनाक रूप को दिखाने वाले है जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. शायद बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि गिलहरी वैसे तो मासूम होती है लेकिन कई जीवो पर भारी पड़ सकती है खास कर जहरीले साँप पर.
काले नाग पर भारी पड़ गई छोटी सी गिलहरी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे छोटी सी गिलहरी एक काले नाग से भिड़ी हुई है. गिलहरी जिस साहस और हिम्मत के साथ सांप के साथ लड़ रही है उसको देखकर लोग भी हैरान हो रहे है. आप देख सकते है कि सूखी पत्तियों के बीच एक सांप कैसे रेंग रहा है. तभी वहां एक गिलहरी आ धमकती है. सबको लगता है कि गिलहरी डर कर भाग जाएगी लेकिन वह उसकी बेवकुफी होती है गिलहरी उससे भीड जाती है और फिर उसको सबक सिखाती है.
देखते ही देखते जहरिले सांप को चबा गई लहरी
वीडियो में देखा जा रहा है कि कैसे गिलहरी सांप पर हमला कर देती है और सांप पर भारी पड़ने लगती है देखते ही देखते उसे छोटी सी जीव ने सांप को ही चबाना शुरू कर दिया. वीडियो को देख कर लोगों को अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा है कि जो वह देख रहे हैं वह सच में सही है. इस वीडियो को देखने वाले लोगों को इसे काफी सबक लेना चाहिए, क्योंकि कभी भी कोई मासूम इंसान हो या जानवर उसे कमजोर नहीं समझना चाहिए क्योंकि वह कभी भी आप पर भारी पड़ सकता है.
सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है वीडियो
आपको बताये कि इस विडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @AmazingSights नाम के आईडी से पोस्ट किया गया है, जिसके बाद ये काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है. गिलहरी एक सांप को मारती है और फिर उसे खा जाती है. अब तक इस वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है.
वीडियो पर आ रहे हैं मजेदार कमेंट
वीडियो पर लोग काफी मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा है कि अब साँप के साथ-साथ गिलहरी से भी डरना पड़ेगा क्योंकि गिलहरी उससे ज्यादा खतरनाक होती है. वहीं दूसरे ने लिखा कि इस गिलहरी को जंगल की शेरनी घोषित कर देना चाहिए. वीडियो को लोग काफी ज्यादा लाइक, शेयर और कमेंट कर रहे है.
Recent Comments