जहानाबाद(JAHANABAD): बिहार के जहानाबाद से एक शर्मनाक एवं दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. जहां महज 5 रुपए के विवाद में एक सब्जी विक्रेता की पीट पीट कर हत्या कर दी. घटना से आक्रोशित लोग शव के साथ एनएच 33 को घंटो जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.घटना काको थाना क्षेत्र के काको बाजार की है. मृतक व्यवसायी पखनपुरा गांव निवासी मो0 मोसिन बताया जाता है. स्थिति पर नियंत्रित करने को लेकर घोषी और जहानाबाद एसडीपीओ और एसडीओ भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और लोगो को समझ बुझाकर मामले को शांत कराया है.

पढ़ें क्या है पूरा मामला 

दरअसल में काको बाजार में सब्जी विक्रेता मो0 मोसिन और नगर पंचायत के चुंगी बसुलने वाले ठेकेदार विक्की पटेल के बीच महज पांच रुपए को लेकर विवाद हो गया.सब्जी विक्रेता से 20 रुपए की मांग कर रहा था जबकि सब्जी विक्रेता 15 रुपये देकर 5 रुपया सब्जी बिक्री के बाद में देने की बात कह रहा था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और चुंगी वसूलने वाले ठेकेदार ने सब्जी विक्रेता के सीने पर सब्जी तौलने वाले के बटखारे से जैसे तैसे मार दिया. जिससे उसकी मौत गई.घटना से आक्रोशित लोगो ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर काको बाजार में जहानाबाद- नालंदा मुख्य सड़क मार्ग एनएच- 33 पर शव के प्रदर्शन कर रहे है. वही इस जाम से आने जाने वाले राहगीरों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ा.

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

पुलिस के आलाधिकारी काफी मशक्कत के बाद लोगो को समझा बुझाकर जाम को समाप्त कराया और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर इस संबंध में घोसी एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि एक सब्जी विक्रेता की हत्या की गई. घटना से नाराज लोगो ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने में जुटी है.