भागलपुर(BHAGALPUR): भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र के खलीफा बाग चौक स्थित ठाकुरबाड़ी के पास उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों के महिला और पुरुष बीच सड़क पर आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे से हाथापाई करने लगे. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई और घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.

दोनों पक्षों के लोगों को थाने लाकर पूछताछ शुरू

सूचना मिलते ही जोगसर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है. विवाद की असली वजह दुकान के सामने गाड़ी को लगाना था.

उपद्रवियों ने चाकू से प्रहार किया

जैसे ही गाड़ी दुकान के सामने से हटाने की बात कही गई. उपद्रवियों ने चाकू से प्रहार करना शूरू कर दिया और एक ही परिवार के 6 लोगों को घायल कर दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों परिवारों के बीच पिछले कई दिनों से आपसी तनातनी चल रही थी और इससे पहले भी एक बार झगड़ा हो चुका है.