टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आये दिन समाचार पत्रो और टीवी चैनलों के माध्यम से हत्या और अन्य सनसनीखेज खबरों की खबर मिलती है लेकिन आज हम जिस घटना के बारे में बात करने वाले है वह काफी ज्यादा दिल दहला देने वाली है. जहां एक सनकी पति ने पहले तो अपनी पत्नी की गला दबाकर दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी और फिर अपने साथ ऐसा कांड कर लिया जिसे देख कर लोगों को भरोसा नहीं हुआ.

पढ़ें कहां का है दिल दहला देने वाला मामला

दरसअल, यह पूरा मामला गाजियाबाद के इंद्रपुरी का जहां मामुली विवाद में एक युवक ने पहले तो अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या की वही उसके बाद वह तीन मंजिल इमारत पर चढ़ा और वहां से कुद गया हालांकी गिरने के बाद भी वह जिंदा था जिसके बाद आनन फ फानन में उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था युवक

बताया जा रहा है कि मृतक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था ये पूरा मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के शक्ति खंड का है.हलांकि अभी तक पति पत्नी के बीच विवाद की वजह का पता नहीं चल पाया है.पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

मामले पर महिला के भाई ने किया सनसनीखेज खुलासा

मिली जानकारी के मुताबिक युवक मूलरूप से मध्य प्रदेश के दामोह जिले के परसोरिया गांव में रहने वाला था.जिसकी आयु 25 वर्ष थी.वही उसका का नाम सुनील रजक था.नौकरी के सिलसिले में वह गाजियाबाद में रहता था और सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था.वही मामले की जानकारी देते सुनील के साला ने बताया कि उसकी बहन की शादी डेढ़ साल पहले सुनील रजक से हुई थी राखी से पहले दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ था जिसे लेकर उसकी बहन मायके आ गई थी और एक सप्ताह पहले एक वाह अपने ससुर के साथ ससुराल चली गई.