पटनाPATNA):राजधानी पटना में प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ में एक शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी की सिलबट्टे से कूचकर हत्या कर दी. वारदात के बाद उसने पानी भरा मटका लाकर प्रेमी के सिर पर पटक दिया. हत्या करने के बाद महिला कई घंटों तक लाश के पास बैठी रही और फिर खुद पुलिस को फोन कर अपना जुर्म कबूल किया.
शादी के बाद भी चल रहा था महिला का अफेयर
मृतक की पहचान मोकामा के मोर पश्चिमी पंचायत, वार्ड नंबर 4 निवासी मुरारी कुमार के रूप में हुई है. वह बेंगलुरु में कार चलाता था और 16 सितंबर को पटना आया था. आरोपी महिला का नाम पूजा है, जो गौरीचक की रहने वाली है. पूजा अपने पति से अलग होकर कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ में अपनी बेटी के साथ किराए पर रहती थी. पिछले पांच वर्षों से उसका मुरारी कुमार के साथ प्रेम संबंध था.
हत्या के बाद पुलिस को खुद किया फोन
हत्या के बाद पूजा ने पटना पुलिस को फोन कर कहा मैंने अपने बॉयफ्रेंड का कत्ल कर दिया है, लाश कमरे में पड़ी है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला पूजा को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद महिला ने यह कदम उठाया. पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है.

Recent Comments