TNP DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन राजधानी पटना में खास अंदाज़ में मनाया गया. सुबह-सुबह बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता काली घाट पर एकत्र हुए और हाथों में पार्टी का झंडा व प्रधानमंत्री मोदी का तैलचित्र लेकर पहुंचे.

इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के तैलचित्र का अभिषेक 75 किलो दूध और गंगाजल से किया. इसके बाद आरती उतारी गई और केक काटकर जन्मदिन का जश्न मनाया गया. कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की. साथ ही यह भी दावा किया कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में वे 225 सीट जीतकर पीएम मोदी को जन्मदिन का तोहफ़ा देंगे.

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा: “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना है. ”

वहीं, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने ट्वीट कर लिखा कि मोदी जी का बिहार से विशेष लगाव है. उन्होंने उन्हें “अनंत शक्ति, कर्मयोगी, दृढ़निश्चय का प्रतिमान” बताते हुए जन्मदिन की बधाई दी.

देशभर में जगह-जगह बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक सेवा कार्यों, धार्मिक अनुष्ठानों और सामाजिक कार्यक्रमों के जरिए प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मना रहे हैं.