टीएनपी डेस्क: आज देश में नारी के सम्मान के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. नारी शक्ति के इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर नारी शक्ति को नमन करते हुए देश की महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी. इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने आज महिलाओं के इस खास दिन को और भी खास बना दिया है. इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है की देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा की कमान आज के दिन पूरी तरह से सिर्फ महिला पुलिसकर्मियों के हाथों में होने वाली है. लगभग 3000 महिला पुलिसकर्मियों को आज पीएम मोदी की सुरक्षा का कमान सौंपा गया है.

दरअसल, महिला दिवस के अवसर पर आज गुजरात की नवसारी में लखपति दीदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम को संबोधित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं. इतना ही नहीं, पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट भी आज के दिन विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाने वाली सफल महिलाएं संभाल रही हैं. 

अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स प्लेटफ़ॉर्म पर महिला दिवस पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि, “महिला दिवस पर हम अपनी नारी शक्ति को नमन करते हैं! हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया है, जो हमारी योजनाओं और कार्यक्रमों में झलकता है. आज, जैसा कि वादा किया गया था, मेरी सोशल मीडिया प्रॉपर्टीज़ को उन महिलाओं की ओर से संभाला जाएगा, जो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बना रही हैं.”

बता दें कि, आज महिला दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट को संभालने की जिम्मेदारी भारतीय शतरंज खिलाड़ी आर. वैशाली को सौंपी है. शतरंज खिलाड़ी आर. वैशाली ने पीएम मोदी के एक्स अकाउंट पर अपनी प्रेरणादायक कहानी को भी साझा किया है. वहीं, शतरंज खिलाड़ी आर. वैशाली के अलावा पीएम मोदी के एक्स अकाउंट को परमाणु वैज्ञानिक एलिना मिश्रा, अंतरिक्ष वैज्ञानिक शिल्पी सोनी और बिहार में मशरूम लेडी से मशहूर अनीता देवी भी प्रधानमंत्री के एक्स अकाउंट्स को संभाल रही हैं. सभी ने पीएम मोदी के एक्स अकाउंट पर अपनी-अपनी कहानी को साझा किया है.  

हालांकि, आज पहली बार ऐसा नहीं हुआ है जब देश की सशक्त महिलाओं ने पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट को संभाला है. साल 2020 में भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट को देश की सात सफल महिलाओं को सौंप दिया था.