टीएनपी डेस्क(TNP DESK):चूहे वैसे तो चूहे बहुत छोटे आकार के होते हैं और देखने में क्यूट भी लगते है लेकिन इनका आतंक देखकर आपको कभी भी इन पर प्यार नहीं आ सकता है क्योंकि चूहे घर में काफी ज्यादा आतंक मचाते है.कभी आपके कपडे काट देते है तो कभी खाने का समान बर्बाद कर देते है लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर दो चूहो की लड़ाई का एक ऐसा दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देखकर लोगों की हंसी निकल रही है. वही कुछ लोग इसे सड़क पर हो रही है दो लोगों के बीच की लड़ाई से तुलना कर रहे है.
आवारा बच्चों की तरह लड़ते नजर आये दो चूहे
स्कूल और कॉलेज के बच्चों को अक्सर आप लोगों ने सड़क पर लात घुसे बरसाते और एक दूसरे से झगड़ा करते हुए देखा होगा लेकिन आज हम जिस वीडियो के बारे में बात करने वाले है, वह दो चूहे के बीच का है जो एक दूसरे पर जानलेवा हमला करते है एक दूसरे को लात घूसों से पीटा. चूहे इतने प्यारे लग रहे है कि उन्हें देख कर लोगों की हंसी निकल जा रही है.
चलो चल कर एक दूसरे पर खूब बरसाया लात घुस्सा
वीडियो में देखा जा रहा है कि दो चूहे उछल-उछल कर एक दूसरे पर लात घुसा बरसा रहे है और एक दूसरे पर वार पलटवार कर रहे है. लड़ाई में कोई भी एक दूसरे से कम नहीं है दोनो एक दूसरे पर भारी पड़ रहे है.ऐसा लग रहा है मानो सड़क पर दो आवारा लोग गुंडागर्दी कर रहे है.दो चुहों की गुंडागर्दी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.ऐसा लग रहा है मानो किसी एक्शन फिल्म का देखा चल रहा हो.
सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है ये वीडियो
आपको बता दें कि इन चूहों के जबरदस्त फाइट का यह वीडियो @guptro नाम के एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल से शेयर किया गया है.जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और लाइक शेयर कमेंट भी कर रहे है. अब तक इस वीडियो को मिलियन व्यूज मिल चुके है.वही लोग इस वीडियो पर काफी मजेदार फनी कमेंट भी कर रहे है.
वीडियो पर खूब आ रहे है मजेदार कमेंट
इस मजेदार वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया,कि भाईसाब! चूहों ने एकदम ब्रूस ली जैसे मूव्स दिखाए. दूसरे ने कहा, ये तो भैया इंसानों की तरह लड़ रहे है.वाह एक यूजर ने लिखा कि यह चूहे एक दूसरे के खून के प्यासे लग रहे है. ये एक दूसरे की जान ही ले लेंगे जल्दी इन दोनों का झगड़ा ख़त्म करवाओ वरना एक ही जान चली जाएगी.

Recent Comments