टीएनपी डेस्क: कुछ ही दिनों में रंगों का त्योहार होली आने वाला है. 13 मार्च को होलिका दहन तो 14 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. वहीं, 14 मार्च होली की रात आसमान में भी एक अलग ही रंग दिखाई देने वाला है. इस रात ब्लड मून यानी की लाल चांद का नजारा देखने को मिलने वाला है. साथ ही पूर्णिमा होने के कारण इस दिन चांद पूरा गोल होगा. जिससे इसकी खूबसूरती और भी बढ़ जाएगी. दरअसल, 14 मार्च होली पर साल का पहला पूर्ण चंद्र ग्रहण लगने वाला है. इस दौरान चांद लाल रंग में नजर आने वाला है.

कब होगी ग्रहण की शुरुआत

होली के दिन पूर्ण चंद्र ग्रहण की शुरुआत शुक्रवार सुबह 9 बजकर 29 मिनट से हो जाएगी. वहीं, शुक्रवार दोपहर 3.29 बजे ग्रहण खत्म हो जाएगा. ऐसे में ग्रहण लगने के बाद सुबह 11.29 बजे से दोपहर 1 बजकर 1 मिनट तक आसमान में 'ब्लड मून' का नजारा देखने को मिलने वाला है.

हालांकि, होली पर लग रहे पूर्ण चंद्र ग्रहण का असर भारत में नहीं होगा. क्योंकि, जिस समय ग्रहण लग रहा है उस समय भारत में दिन रहेगा. ऐसे में भारतीय ब्लड मून के अद्भुत नजारे को नहीं देख पायेंगे. यह पूर्ण चंद्र ग्रहण प्रशांत महासागर, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अटलांटिक, नॉर्थ अमेरिका, आर्कटिक महासागर, वेस्टर्न अफ्रीका और साउथ अमेरिका में नजर आएगा. लेकिन यूट्यूब पर कई चैनल्स पर इसका लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा.