सरायकेला(SARAIKELA):कोल्हान में इन दिनों जिस तरीके से अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है उसको देखते हुए लोगों में भय देखने को मिल रहा है.वहीं अब बदमाशों के खिलाफ अब पुलिस भी सख्त नजर आ रही है. इसी क्रम में सरायकेला खरसावां पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.जहां एक बड़े अभियान में 185 पुलिसकर्मियों की 27 टीमों के साथ मिलकर रातभर छापेमारी की.जिसमे कुल 13 वांछित अपराधियों/वारंटियों को गिरफ्तार किया गया, साथ ही 121 अपराधियों का भौतिक जांट भी किया गया.

छापेमारी अभियान में कुल 13 वांछित अपराधियों/वारंटियों को किया गिरफ्तार

आपको बताये कि इन 121 अपराधियों में से 45 अपराधी आर्म्स एक्ट के तहत, 27 एनडीपीएस एक्ट के तहत, 8 हत्या के मामले में, 9 उत्पाद अधिनियम के तहत और 26 संपत्तिमूलक कांड में शामिल थे. यह अभियान पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावां के नेतृत्व में चलाया गया था और इसका मुख्य उद्देश्य अपराध नियंत्रण और अपराधियों पर निगरानी रखना था.

रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल