TNP DESK- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 122 पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्ती स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर की जाएगी. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर से शुरू होगी. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 अक्टूबर तक है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने के लिए पद उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री, बी आर्क, बी टेक, बीई, एमएससी,एमई, एमटेक, एमबीए, पीजीडीएम, एमसीए, पीजीडीबीए की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी वर्ग को कोई भी शुल्क नहीं लगेगा.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन रिटन एग्जाम, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेरिट बेसिस पर होगा.
कितनी मिलेगी सैलरी
64,820 - 1,05,280 रुपए प्रतिमाह
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं
इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
फिर लॉग इन करके फॉर्म भरें
अब मांगे गए डॉक्यूमेंट अटैच करें
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करके फॉर्म सब्मिट करें
इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें
Recent Comments