टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : प्यार के रिश्ते को दुनिया में सबसे पवित्र माना जाता है पर इन दिनों देश और दुनिया में प्यार मोहब्बत के ऐसे ऐसे किस्से सुनने को मिल रहें हैं की इस रिश्ते पर से लोगोंं का भरोसा ही उठ चुका है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है राजस्थान के झुंझुनू से जहां प्रेमी जोड़े का प्यार तो सोशल मीडिया से शुरू हुआ था पर आखिरकार खूनी अंजाम तक पहुंच गया. मामला 37 वर्षीय मुकेश कुमारी से जुड़ा है जो आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक थीं. उन्हें उनके प्रेमी ने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया.
दरअसल अक्टूबर 2023 में मुकेश की मुलाकात फेसबुक पर बाड़मेर के शिक्षक मनाराम से हुई थी. ऑनलाइन बातचीत जल्द ही रिश्ते में बदल गई और फिर दोनों की मुलाकातें भी बढ़ने लगीं पर शादी को लेकर दोनों के बीच तनाव गहराता गया. मुकेश तलाकशुदा थी और जल्द शादी चाहती थी, जबकि मनाराम का तलाक अभी अदालत में लंबित था. ऐसे में मनाराम हर बार शादी के लिए ताल मटोल करता रहता था. कई दिनों तक यह सिलसिला चलता रहा पर बीते दिनों मुकेश अपनी कार से करीब 600 किलोमीटर ड्राइव कर झुंझुनू से बाड़मेर पहुंचीं. उन्होंने सीधे मनाराम के गांव जाकर परिवार के सामने अपने रिश्ते का खुलासा किया और यह सुनकर मनाराम भड़क गया और मामला पुलिस तक पहुंच गया. हालांकि उस व्यक्त पुलिस ने दोनों को समझा बुझा कर घर जाने की सलाह दी. इसके बाद मनाराम ने बातचीत का बहाना बनाकर मुकेश को शाम को बुलाया और सुनसान जगह पर लोहे की रॉड से मुकेश के सिर पर हमला कर दिया. इस घटक वार के बाद मुकेश माउकी पर ही गिर पड़ी और चंद मिनटों में उसकी मौत हो गई.
इधर हत्या को छिपाने के लिए उसने शव को कार की ड्राइविंग सीट पर बैठाया और कार को सड़क किनारे खड़ा कर दिया, ताकि यह सड़क हादसा लगे. हालांकि मामले की जांच के दौरान पुलिस को शक हुआ और अंततः मोबाइल लोकेशन खंगालने पर दोनों की मौजूदगी एक ही जगह पाई गई. इसके बाद जब कड़ी पूछताछ हुई तो मनाराम टूट गया और उसने हत्या की साजिश स्वीकार कर ली.
Recent Comments