टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आपने अब तक ये सुना होगा की लव मैरिज के लिए मां-बाप के नहीं मानने पर बेटे ने जहर खा ली. लेकिन क्या हो जब एक पिता ही लव मैरिज करने के लिए अपने बेटे से बगावत कर ले और जहर खा ले. सुन कर थोड़ा अजीब लगेगा. लेकिन यह सच है. बिहार के मुंगेर से एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ने दूसरी शादी कर ली. जिसे लेकर घंटों बाप-बेटे का हाई वोल्टेज ड्रामा चला. इस ड्रामे का नतीजा ये हुआ की गुस्से में पिता ने कीटनाशक दवा खा ली. जिसके बाद आनन-फानन में इलाज के लिए बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
दरअसल, हुआ यूं की मुंगेर के धरहरा थाना के पंचरुखी गांव के एक 60 वर्षीय बुजुर्ग मुसहरू यादव ने होली के दिन 15 मार्च को अपने ही गांव की एक महिला से मंदिर में दूसरी शादी रचा ली. शादी करने के बाद दोनों एक दिन तक गायब रहे. फिर मुसहरू यादव अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर 17 मार्च को घर पहुंचा. ऐसे में अपने पिता को दूसरी पत्नी के साथ देखते ही बेटा आग बबूला हो गया और पिता को घर में प्रवेश करने देने से इनकार करने लगा. जिसके बाद दोनों बाप-बेटे में घंटों हाई-वोल्टेज ड्रामा चला. फिर होना क्या था जब बेटा नहीं माना तो मुसहरू यादव ने ताव में आकर कीटनाशक दवा खा ली. जिसके बाद आनन-फानन में बेटा अपने पिता को लेकर अस्पताल पहुंचा. फिलहाल मुंगेर सदर अस्पताल में मुसहरू यादव का इलाज जारी है.
मुसहरू यादव के बेटे सूरज ने बताया की उसके पिता ने गांव के ही एक शादीशुदा महिला से दूसरी शादी की है. जिसका परिवार वालों द्वारा जब विरोध किया गया तो पिता ने जहर खा ली. फिलहाल पिता का इलाज चल रहा है. वहीं, झगड़ा होने के बाद महिला अपने घर चली गई. सूरज ने बताया कि 15 साल पहले ही उसकी मां का देहांत हो चुका है.

Recent Comments