TNP DESK- राजस्थान के जयपुर से एक रंगीन अय्याश अधिकारी की अय्याशी की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि राजस्थान के कैंसर इंस्टिट्यूट के सीनियर नर्सिंग ऑफिसर वहां की महिला अधिकारी कर्मचारियों के साथ छेड़खानी करता था. जिसके बाद सभी महिलाओं ने मिलकर अधिकारी को सबक सिखाने का प्लान बनाया. सभी महिलाएं एक साथ पहुंची और सरेआम हॉस्पिटल में अधिकारी की पिटाई शुरू कर दी. सोशल मीडिया पर जयपुर का वीडियो काफी वायरल हुआ. वीडियो में देखा जा रहा है कि कई सारी महिलाएं ऑफिसर को उसके केबिन से खींचते हुए अस्पताल के बाहर ला रहे हैं. इस दौरान उसे पीट भी रही है.

इस कुटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऑफिसर महिलाओं से कह रहा है कि उसे छोड़ दे. लेकिन महिलाएं कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है. ढकेल ढकेल कर उसे उसके केबिन से बाहर निकालती है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि जयपुर के स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट के सीनियर नर्सिंग ऑफिसर महेश गुप्ता की इंस्टीट्यूट की महिला कर्मचारियों ने जमकर धुनाई कर दी. महिलाओं का आरोप है कि नर्सिंग ऑफिसर महिला कर्मचारियों को कभी होटल में तो कभी फ्लैट पर मिलने के लिए कहता था. वीडियो में देखा जा रहा है कि महिलाएं उसे खींचकर हॉस्पिटल के बाहर निकलती है और कहती है बहुत हो गई इसकी अय्याशी. अब इसे पुलिस स्टेशन लेकर चलो. महिलाएं कह रही है कि यह अपने स्टाफ का सौदा करता है. उन्होंने यह भी कहा है कि यह महिलाओं से कहता है की नौकरी करनी है तो घर पर चलो कमरे में चलो. 

यूजर वीडियो पर दे रहे अपनी प्रतिक्रिया 

वही इस वीडियो के वायरल होने पर कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक ने कहा कि इस वीडियो पर अब तक लाखों में व्यूज मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा की गजब की बेज्जती है तो दूसरे ने लिखा इसका इलाज भी ऐसे ही करो. तीसरी ने लिखा कि महिला शक्ति जिंदाबाद.