टीनपी डेस्क (TNP DESK) : अमूमन दशहरे पर रावण दहन का रिवाज चलता आया है, पर इस बार का दशहरा कुछ अलग और अनोखे अंदाज में मनाया जाएगा. असल में इस बार रावण दहन नहीं बल्कि शूर्पणखा दहन होने जा रहा है. मामला जुड़ा है इंदौर के संस्थान से जो इस बार रावण दहन की जगह सूर्पनखा दहन करने वालें हैं. पर चौकने वाली बात यहाँ ये है कि यह शूर्पणखाएं कोई और नहीं बल्कि वही महिलायें हैं जिनकी चर्चा बीते दिनों तूल पर थी. रघुवंशी हत्याकांड से जुड़ी सोनम रघुवंशी, नीली ड्रम कांड से मशहूर हुई मुस्कान, निकिता सिंघानिया, रविता कश्यप, हर्षा पाड़ियार, सूचना सेठ, हंसा पटेल, सुष्मिता और गुड़िया का इस बार पुतला दहन किया जाएगा. ऐसे में इस बार के कार्यक्रम में तीन मुखी रावण की जगह 11 मुखी सूर्पणखाओं का दहन किया जाएगा.

दरअसल इस आयोजन का उदेश्य 11 वैसी पत्नियों का पुतला जालना है, जिन्होंने बेरहमी से अपने पति को मार डाला है. इसलिए इस बार दशहरा पर्व पर सूर्पणखा का दहन किया जाएगा और दस शीशों में दस ऐसी हत्यारिन पत्नियों के मुख लगाए जाएंगे जिन्होंने अपनी पति की जान ली है. सोशल मीडिया पर भी इस आयोजन के पोस्टर मॉडर्न कलयुगी शूर्पणखाएं' के नाम से वायरल हो रही हैं.

बताते चलें कि संस्था ने 11 मुखी पुतला तैयार किया है. इनमें सोनम रघुवंशी (इंदौर), मुस्कान (मेरठ, नीले ड्रम में पति को मारकर डालने वाली) हर्षा (राजस्थान) निकिता सिंघानिया (जौनपुर), सुष्मिता (दिल्ली), रविता (मेरठ), शशि (फिरोजाबाद), सुचना सेठ(बेंगलुरू),  हंसा (देवास), चमन (मुंबई) और प्रियंका (औरैया) शामिल हैं.