पटना(PATNA):बिहार विधानसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.एग्जिट पोल में एनडीए की बढ़त दिखाई जा रही है, लेकिन राजद नेता तेजस्वी यादव ने इन रुझानों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी ने कहा कि दूसरे चरण के मतदान के बाद मिले फीडबैक के अनुसार महागठबंधन की स्थिति बेहद मजबूत है. इस बार बिहार में सरकार बदल रही है, इसमें कोई ‘इफ-बट’ नहीं है.
18 नवंबर को हमारी सरकार का वोट होगा
तेजस्वी यादव ने कहा कि 18 नवंबर को हमारी सरकार का वोट होगा, एनडीए नेताओं की हालत खराब है.मतदान प्रतिशत बढ़ने के बाद भाजपा नेताओं के पसीने छूट रहे है. उन्होंने आरोप लगाया कि एग्जिट पोल केंद्र सरकार के दबाव में दिखाए जा रहे है. टीवी चैनलों पर जो रिपोर्ट दिखाई जा रही है, उसका कोई प्रमाणिक सैंपल नहीं बताया गया.
2020 की तुलना में इस बार 72 लाख अधिक मतदाताओं ने वोट किया
मीडिया पर कटाक्ष करते हुए तेजस्वी ने कहा कि 2020 की तुलना में इस बार 72 लाख अधिक मतदाताओं ने वोट किया है और यह बदलाव की निशानी है.उन्होंने चेतावनी दी कि मतगणना के दौरान किसी तरह की धांधली बर्दाश्त नहीं की जाएगी, हमारे कार्यकर्ता हर मतगणना केंद्र पर मौजूद रहेंगे.

Recent Comments