टीएनपी डेस्क (TNP DESK): प्रसिद्ध असमिया गायक जुबीन गर्ग के प्रति दीवानगी उनके प्रशंसकों में गज़ब की है. उनको जिस प्रकार से लोगों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी, यह दुनिया ने देख ली है. उनके प्रति दीवानगी एक मिसाल है. शायद ही दुनिया के किसी कलाकार को इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धांजलि दी. अब उनकी एक फिल्म तहलका मचा रही है. असम के जुबीन गर्ग ने अपने प्रशंसकों पर वह छाप छोड़ी है जो एक रिकॉर्ड है उनकी आखिरी फिल्म रोई रोई बिनाले ने तहलका मचाना शुरू कर दिया है. फिल्म को देखने के लिए दर्शन उमड़ रहे हैं.
जानिए इस फिल्म के बारे में विस्तार से
असम के प्रसिद्ध गायक और अभिनेता जुबीन गर्ग के रहस्यमय तरीके से मौत हो गई. इसको लेकर जांच चल भी रही है. कुछ लोग जेल के अंदर हैं. उनकी मौत से असम के लोगों को खास सदमा हुआ है. उनकी नई फिल्म रोई रोई बिनाले को लोग श्रद्धांजलि के रूप में देख रहे हैं. संगीत और भावना से भरी यह फिल्म एक रिकॉर्ड कायम कर गई है. 31 अक्टूबर को यह फिल्म रिलीज हुई है. इस 1 दिन में असमिया सिनेमा में फिल्म ने रिकॉर्ड दर्ज की है.
एक रिपोर्ट के अनुसार रोई रोई बिनाले ने भारत में एक करोड़ 53 लाख रुपए की शानदार कमाई की है. यह आंकड़ा असमिया फिल्मों के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई है. सिनेमाघर में दर्शकों की भीड़ बताती है कि जुबीन गर्ग के लिए उनके दिल में कितनी जगह है. फिल्म विश्लेषक बताते हैं कि 2025 में असमिया भाषा में दो फिल्म 'रुद्रा' और 'भाईमोन दा' रिलीज हुई. रूद्र ने पहले दिन 32 लाख और भाईमोन दा तेरह लाख रुपए की ओपनिंग की थी. उस तुलना में 'रोई राई बिनाले' ने रिकॉर्ड बनाया है. यह फिल्म एक संगीतमय फिल्म है. इसमें जुबीन गर्ग ने अभिनय भी किया है. इसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी है और गाने भी खुद कंपोज किया हैं. इस फिल्म में उनके साथ मौसमी खलीफा विक्टर बनर्जी और यशश्री भुयान ने काम किया.

Recent Comments