टीएनपी डेस्क(TNP DESK):लगातार पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश की वजह से दुर्गा पूजा मेले में खलल पड़ गया है एक तरफ जहां लोगों को मेला घूमने में परेशानी हो रही है वही दुकानदार भी दुकान नहीं लगा पा रहें है.वही पिछले 24 घंटे में हुई लगातार बारिश और आंधी तूफान की वजह से जमशेदपुर में कई पूजा पंडाल आंधी की वजह से गिर गए है. धनबाद में भी कुछ ऐसा ही हाल रहा,जहां बारिश और तेज हवा की वजह से कई पंडाल ढह गये.अन्य पंडालों की बात की जाए तो किचड़ और बारिश की वजह से लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान बज्रपात का भी कहर देखा गया जहां राज्य भर में अलग-अलग जिलों में छह लोगों की मौत हो चुकी है.

पढ़े आज कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

वही आज यानी शनिवार के मौसम को लेकर मौसम विभाग की ओर से एक बड़ा अपडेट जारी किया गया है, जहां कहा गया है कि 28 सितंबर तक लोगों को बारिश से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.आपको बता दे कि पिछले 24 घंटे में आसमानी बिजली 6 लोगों पर मौत बनकर बरसी जहां जमशेदपुर के बेड़ाम में दो किसानों, देवघर के पालाजोरी में एक,बोकारो के बेरमो स्थित नावाडीह में वज्रपात से दो सगे भाइयों,रामगढ़ के गोला स्थित साड़म में भी एक कि दर्दनाक मौत हो गई.

कल से बारिश से राहत की उम्मीद

वहीं आज यानी शनिवार के दिन भी लोगों को राहत मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही मौसम विभाग की माने तो आज भी झारखंड के अधिकांश जिलो में गरज के साथ बारिश वज्रपात  की संभावना है.वही तेज हवा चलने की भी संभावना जताई गई है.जिससे आज भी लोगों को पंडालों में घूमने में दिक्कत हो सकती है. हालांकी कल यानी रविवार से बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है.यदि आप घर से बाहर निकलते हैं तो सावधान रहें.

आंधी तूफ़ान की वजह से कोल्हान के कई पूजा पंडाल ढहे

पिछले 24 घंटे में कोल्हान प्रमंडल के मौसम की बात की जाए तो बारिश ने खूब कहर बरपाया जहां गरज के साथ बारिश हुई तो वहीं तेज हवा भी चल रही थी जिसकी वजह से कई पूजा पंडाल हवा की वजह से गिर गए, वही श्रद्धालूओं को भी पंडाल घुमने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.वही आज सुबह से ही सरायकेला में तेज हवा चल रही है और रुक रुककर हल्की फुल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल रही है.

पिछले 24 घंटे में एक डिग्री गिरा झारखंड का पारा

पिछले 24 घंटे में झारखंड का अधिकतम और न्युनतम तापमान  की बात करे तो झारखंड का अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले अगले दो दिनों में इसमे और एक डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.आज झारखंड का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस न्युनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जतायी गयी है.

पढ़े अपने जिले का तापमान 

राजधानी रांची रामगढ़ के अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस की संभावना है.जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.धनबाद में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहेगा. डाल्टनगंज में अधिकतम 31 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री,जबकि देवघर में अधिकतम 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस,तो वहीं मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.वहीं मैक्लूसकीगंज का अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 24  डिग्री जा सकता है.