टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आपने कई प्रेम कहानियों के बारे में सुना और देखा होगा पर उत्तर प्रदेश के बरेली से एक ऐसी अजब-गजब प्रेम कहानी सामने आई है जो आपको हक्का-बक्का कर देगी. बरेली का यह मामला सबको हैरान कर गया है.
दरअसल नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक युवक की शादी छह साल पहले पड़ोस के गांव की युवती से हुई थी. दो बच्चों के साथ सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन वक्त के साथ युवक और उसकी छोटी साली में नजदीकियां बढ़ीं और बात मोहब्बत तक पहुंच गई. इसके बाद 23 अगस्त को युवक अपनी साली को लेकर फरार हो गया. अब परिवार इस सदमे से उबरा भी नहीं था कि अगले ही दिन, यानी 24 अगस्त को, युवक का साला उसकी बहन को लेकर फरार हो गया. यानी रिश्तों की अदला-बदली ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी.
हालांकि मामले में करीबन 15 दिनों बाद पुलिस ने चारों को खोज निकाला और थाने में पेश किया. दोनों परिवारों को समझाने-बुझाने की कोशिश की गई, मगर दोनों युवतियां अपने-अपने प्रेमियों के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रहीं.
Recent Comments