टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सोशल मीडिया के जमाने में लोग हर ट्रेंड को फॉलो करते हैं और जो भी गाना या वीडियो वायरल होता है उसके पीछे रील या वीडियो बनाना शुरू कर देते है लेकिन बच्चों की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद की किये जाते है क्योंकि बच्चों में जो क्यूटनेस होती है वह दिल से कनेक्ट करती है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे ट्रेंडिंग "मटक मटक जांदी" गाने पर एक बच्चा सबको अपना दीवाना बना रहा है.
ट्रेंडिंग गाने पर अपना धमाल दिखा रहा है बच्चा
दरअसल मटक मटक गाना काफी ज्यादा ट्रेंडिंग में चल रहा है जिस पर सभी लड़कियां-लड़के और अन्य लोग भी वीडियो बना रहे है.वही एक बच्चे का वीडियो भी इस गाने पर काफी ज्यादा धमाल मचा रहा है वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि छोटा सा बच्चा जो चल भी नहीं सकता अपने घुटनों के पर चल रहा है और काफ़ी मस्ती के साथ ताल से ताल मिला रहा है जो इस गाने पर काफी सटीक बैठ रहा है.
वीडियो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है
वायरल वीडियो पर लोग अपना दिल हार रहे है.अब तक वीडियो को मिलियन व्यूज मिल चुके है. लोग काफी ज्यादा लाइक शेयर कमेंट भी कर रहे है.वही वीडियो जितना प्यार है उतने ही प्यारे-प्यारे कमेंट भी इसको लोग कर रहे है.वीडियो को इंस्टा पर viyansh.bamne नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है.
एक-एक ताल पर फ़िट बैठ रहा है बच्चे का रिएक्शन
वीडियो की खास बात यह है कि बच्चा एक-एक ताल पर ऐसे रिएक्ट कर रहा है मानो वह सच में वो सारा कुछ समझ रहा है और वह डांस कर रहा है.एक एक ताल पर उसकी सारी हरकतें फ़िट बैठ रही है.जिससे लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है.एक ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि यह बच्चा ट्रेंड का विजेता है, वही दूसरे ने लिखा, इस वीडियो को देखकर मेरा दिल खुश हो गया.
Recent Comments