पटना : बिहार में पहली बार जोनल स्तर पर तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. ‘खेलो इंडिया एनटीपीसी जोनल आर्चरी टूर्नामेंट 2025’ का शुभारंभ 12 सितंबर से हुआ है, जो 14 सितंबर तक पाटलिपुत्र खेल परिसर, पटना में चलेगा.
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण, कार्यकारी निदेशक सह सचिव रविंद्र नाथ चौधरी, उप निदेशक हिमांशु सिंह, क्रीड़ा कार्यपालक आनंदी कुमार और बिहार आर्चरी एसोसिएशन के सचिव मनोज कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी
350 प्रतिभागी ले रहे हिस्सा
इस प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के साथ-साथ एसपीएसबी, आरएसबी और सीएसईबी की टीमें शामिल हो रही हैं. कुल 350 प्रतिभागी, प्रशिक्षक, प्रबंधक एवं तकनीकी पदाधिकारी इसमें भाग ले रहे हैं. इनमें 200 पुरुष और 120 महिला खिलाड़ी शामिल हैं. केवल बिहार से ही 72 खिलाड़ी (36 पुरुष और 36 महिला) हिस्सा ले रहे है.
राष्ट्रीय खिलाड़ियों की मौजूदगी
प्रतियोगिता में रिकर्व और कंपाउंड वर्ग (पुरुष एवं महिला) की स्पर्धाएं होंगी. इसमें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें एशियन गेम्स मेडलिस्ट मधुमिता कुमारी, वर्ल्ड कप खिलाड़ी अंशिका कुमारी, एशियाई खिलाड़ी जुएल सरकार, बसंती महतो, रिमल हेंब्रम, दीप्ति कुमारी और गोल्डी मिश्रा जैसे नाम शामिल हैं.
ट्रॉफी के साथ नकद इनाम
विजेताओं को ट्रॉफी के साथ कुल दो लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी. प्रथम स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 20,000 रुपये, द्वितीय को 15,000 रुपये, तृतीय को 10,000 रुपये और चतुर्थ को 5,000 रुपये दिए जाएंगे.
मुकम्मल व्यवस्था
खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और बिहार आर्चरी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में हो रही इस प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों के आवासन और भोजन की मुकम्मल व्यवस्था की गई है.
Recent Comments