देवघर (DEOGHAR) : देवघर के भीड़भाड़ वाले इलाके शीतला मंदिर के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब फैशन वर्ल्ड नामक कपड़े की दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. आग ने चार मंजिला इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. दमकल विभाग को तुरंत सूचना दी गई. दमकल कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. चार दमकल गाड़ियों और कर्मियों की घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका.
देर रात लगी आग से दुकान मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. गनीमत रही कि आग ने आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में नहीं लिया, वरना अप्रिय घटना घट सकती थी. अगर आग पास की पटाखा दुकान में लगी होती तो आज इस इलाके का नजारा कुछ और होता. अगर आग दिन में लगी होती तो इस दुकान में मौजूद कर्मचारियों और ग्राहकों के साथ कोई अनहोनी होने से इनकार नहीं किया जा सकता.
रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा
Recent Comments