पटना (PATNA) : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे पर अब तस्वीर साफ होती दिख रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात के बाद एक सहमति वाला फार्मूला सामने आया है.
जहां मिली जानकारी के अनुसार, एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर बड़े नेताओं के बीच लगभग अंतिम दौर की चर्चा पूरी हो चुकी है और सूत्रों के मुताबिक यह फार्मूला तय हुआ है –
जेडीयू (JDU): 100–102 सीटें
भाजपा (BJP): 100–101 सीटें
चिराग पासवान की पार्टी (लोजपा-रामविलास): 20 सीटें
जीतन राम मांझी की हम (HAM): 10 सीटें
उपेंद्र कुशवाहा की रालमो (RLM): 10 सीटें
सूत्र बताते हैं कि नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के समय इस मसले पर लंबी चर्चा हुई और अब इस फार्मूले पर लगभग सहमति बन चुकी है. जिसके बाद नीतीश कुमार देर शाम दिल्ली से पटना लौट आए हैं.
आने वाले दिनों में दिल्ली में एनडीए की एक बड़ी बैठक प्रस्तावित है, जिसमें सीट बंटवारे के इस फॉर्मूले पर औपचारिक मोहर लगने की पूरी संभावना है.
अब इससे साफ है कि बिहार चुनाव को लेकर एनडीए की रणनीति अंतिम चरण में पहुंच चुकी है और अब जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है.

Recent Comments