मोतिहारी(MOTIHARI):बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और भाजपा नेता पवन सिंह ने शुक्रवार को पूर्वी चंपारण के मधुबन विधानसभा क्षेत्र के पकड़ी दयाल में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया.जनसभा में पवन सिंह को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े, जिससे पूरा मैदान और आसपास का इलाका लोगों से भर गया.

भीड़ के दबाव से पंडाल गिरा

पवन सिंह के मंच पर पहुँचते ही समर्थकों में उत्साह का माहौल बन गया.लोग छतों, गैलरियों और पंडाल की ऊँची जगहों पर चढ़कर पवन सिंह की झलक पाने को बेताब दिखे. भीड़ बढ़ने और कुछ लोगों के पंडाल पर चढ़ने के कारण अचानक पंडाल का एक हिस्सा धराशायी हो गया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को तुरंत संभाल लिया और भीड़ को शांत किया.

एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील

पवन सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने हमेशा एनडीए पर भरोसा जताया है, और इस बार भी जनता विकास के नाम पर वोट देगी.उन्होंने कहा एनडीए की सरकार गरीबों की सरकार है, जो हर वर्ग के लिए काम करती है.इसलिए मैं आप सभी से अपील करता हूँ कि एनडीए प्रत्याशी को जीताएं और बिहार में विकास की रफ्तार बनाए रखें.

मां और जनता को दिया सफलता का श्रेय

भावुक अंदाज में पवन सिंह ने अपनी मां को याद करते हुए कहा आज मैं जो कुछ भी हूँ, अपनी मां और जनता जनार्दन की बदौलत हूँ. आप सभी का प्यार और आशीर्वाद ही मेरी ताकत है. मैं बिहार की सेवा के लिए हमेशा तैयार हूँ.

मधुबन विधानसभा का चुनावी माहौल गर्म

पकड़ी दयाल में हुई इस सभा ने मधुबन विधानसभा के चुनावी माहौल को और गर्म कर दिया है.पवन सिंह के पहुंचने से स्थानीय एनडीए कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया.सभा के अंत में लोगों ने “जय बिहार, जय एनडीए” के नारे लगाए और मंच से उतरते वक्त पवन सिंह के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई.