बेतिया(BETTIAH):बेतिया से शर्मसार करनेवाली खबर सामने आई है.जहा मझौलिया थाना के एक दरोगा को ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की है,वही वर्दी फाड़ कर दरोगा की पिटाई हुई है घंटो ग्रामीणों ने दरोगा को बंधक बनाए रखा.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के जवानों ने दारू पी रखी थी और आदर्श आचार संहिता का सरेआम धज्जियां उड़ाया. सूबे में शराबबंदी की भी धज्जी पुलिस ने ही उड़ा दिया है.नशे में धुत दरोगा को ग्रामीणों ने दौड़ा दौड़ा कर पिटा है. 

पढ़े कहाँ का है पूरा मामला 

 बता दे कि मझौलिया थाना में तैनात अरविंद सिंह पुलिस जीप से दो तीन गार्ड सहित मोहद्दीपुर गांव पहुंचे एक मामले की जांच में घर वालो से अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे नशे में धुत दरोगा गाली गलौज करने लगे. गाली गलौज करने के समय स्थानीय लोगों ने दरोगा को पकड़कर बंधक बना लिया फिर दरोगा की जमकर पिटाई की गई सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंच दरोगा को मुक्त कराई. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. दरोगा की पिटाई मामले में बेतिया पुलिस की भद पिट गई है. बेतिया पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है.

दरोगा ने महिलाओं को भी पीटा था

बताया जा रहा है कि नशे में धुत दरोगा ने महिलाओं को भी पीटा था और वहां के लोगों को गाली भी दे रहा था जिसके बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और उसके बाद से बेतिया पुलिस के इस शराबी दरोगा को ग्रामीणों ने वर्दी फाड़ फाड़ कर दौड़ा-दौड़ा कर बंधक बना खूब पिटाई की